तू खुद को आगे बढ़ा,
चलता चल अपने पथ पर,
ये जो रोज़ तू नया प्राप्त कर रहा है,
उसमें और मेहनत से नया निर्माण कर।
बस आगे बढ़ता चल,
तू निखरता चल,
पल-पल पदों की ऊँचाइयों पर चलता चल।
तू खुद का विकास कर,
खुद ही खुद का सम्मान कर,
दुनिया तो उपहास है,
और खुद ही खुद का प्रकाश बन।
तू अपने सपनों का पीछा कर,
खुद की आवाज़ सुन,
तू अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता जा।
तेरी मंजिल तेरी है,
तेरा रास्ता तेरा है,
बस हिम्मत और हौसला रख,
तू अपने आप में सर्वश्रेष्ठ बन।
 
No comments:
Post a Comment